Latest

JBCCI meeting Latest News : 2 लाख से अधिक कोल कर्मियों पर होगी धनवर्षा

एरियर, अन्य सुविधाओं तथा भत्तों पर अगली बैठक में होगा फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( JBCCI meeting Latest News ) कोल इंडिया में कार्यरत2  लाख से अधिक कर्मियों पर धनवर्षा होगी ।जेबीसीसीआई की आठवीं बैठक में  आखिरकार 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बनी। आठ घंटे की मैराथन बैठक में प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बनी। इसके बाद से कर्मी वेतनमान की गणना में जुट गये हैं। वहीं इसके साथ ही एरियर और अन्य सुविधाओं पर उनकी निगाहें टिकी। यह वेतनमान एक जुलाई 2021 से लागू होगा जो 30 जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। पहले ही 18 माह का विलंब हो चुका है। यानि की कोल कर्मियों को 18 महीने का एरियर भी मिलेगा। वेतन समझौता बढ़ने से कोल इंडिया पर 6200 करोड़ का रुपये खर्च बढ़ेगा। ईसीएल पर पड़ेगा सर्वाधिक भार, कोल इंडिया में सर्वाधिक 50 हजार से अधिक कर्मी, ईसीएल में है, इसलिए सर्वाधिक आर्थिक भार ईसीएल पर पड़ना तय है। 

JBCCI meeting Latest News

JBCCI meeting Latest News : 8 घंटे चली बैठक में बनी सहमति

( JBCCI 11 latest News Updates ) कोल इंडिया में कार्यरत दो लाख से अधिक कामगारों के 11 वें कोयला वेतन समझौता (National Coal Wage Agreement )  ( NCWA XI ) के लिए गठित जेबीसीसीआई 11 ( JBCCI 11 Next Meeting )  की आठवीं बैठक में19 फीसदी एमजीबी पर मुहर । कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में चल रही है। ( JBCCI meeting Latest News ) घंटों रस्साकशी के बाद प्रबंधन पिछली बैठक के 10.5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी एमजीबी और फिर बढ़कर 14 फीसदी पर आया था। वहीं यूनियनों का कहना कि 26 फीसदी से कम नहीं लेंगे। लेकिन अंत में 19 पर आम सहमति बनी.

उल्लेखनीय है कि तीसरी बैठक में यह तय हो गया कि कोल इंडिया के कर्मचारियों का वेतन समझौता पांच साल के लिए ही होगा। इस पर प्रबंधन ने सहमति जता दी है, लेकिन अन्य मुद्दों पर  स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। चौथी, पांचवीं और छठवीं तथा सातवीं बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया था। लगातार चार बैठक बेनतीजा रही थी।

Leave a Reply