ASANSOL

RLK नर्सिंग होम में 10 को रक्तदान और कंबल वितरण : राकेश

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के एनएस रोड इलाके में स्थित आरएलके नर्सिंग होम के मालिक राकेश केडिया आज पत्रकारों से रूबरू हुए इस मौके पर उनके साथ रक्तदान आंदोलन से जुड़े बिलाल खान और समाजसेवी मनोज लोहारुका भी मौजूद थे इस मौके पर राकेश केडिया ने बताया कि आने वाले 10 तारीख को आरएलके नर्सिंग होम प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे जाएंगे राकेश केडिया ने बताया कि हर साल अपने माता पिता की याद में वह यह कार्यक्रम करते हैं और इस साल भी 10 जनवरी को आरएलके नर्सिंग होम परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

इसके साथ ही उन्होंने मरीजों के लिए आरएलके नर्सिंग होम की तरफ से नए साल की उपहार स्वरूप एक घोषणा की उन्होंने बताया की आरएलके नर्सिंग होम की तरफ से एक कूपन जारी किया गया है जिसमें 20% डिस्काउंट की व्यवस्था रखी गई है आरएलके नर्सिंग होम में आने वाले हर मरीज जिसके पास यह कूपन होगा उसे यह सुविधा प्राप्त होगी उसे केवल चिकित्सक और दवा का खर्चा देना होगा नर्सिंग होम का खर्चा अगर उसके लिए संभव नहीं हुआ तो उसमें उसे रियायत दी जाएगी उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता की याद में वह इस तरह का यह कार्यक्रम करना चाहते हैं ताकि अपने समाजसेवी माता-पिता को वह सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें । राकेश केडिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने माता-पिता के आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा करने की कोशिश की है और 10 तारीख का उनका यह कार्यक्रम भी उसी की एक कड़ी के तहत किया जा रहा है उनको आशा है कि 100 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह किया जा सकेगा और 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे ।

Leave a Reply