बर्नपुर में इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल द्वितीय इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2023 रविवार को बर्नपुर के प्रांतिक क्लब के मैदान में अयोजित किया गया। इसे आसनसोल कराटे हाउस प्वाइंट ने अयोजित किया जिसके अध्यक्ष बिशाल खेतान,‌सचिव बिशाल साव, गणेश प्रसाद की सक्रिय भूमिका रही। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम एल कोलकाता से आए क्योशी जयंत मुखर्जी समाज सेवी सुरजीत सिंह मक्कड़, बर्नपुर टाउन के पार्षद अशोक रुद्र, चित्तरंजन के मोहम्मद रबिद इकबाल, मंजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर इस प्रोग्राम का आगाज़ किया।

मौके पर अशोक रुद्र ने कहा की वह खिलाड़ी रहे हैं। आज भी उनकी रागों में खेलाश ही बसता है वह नेशनल चैंपियन भी रहे ।सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि बर्नपुर की मिट्टी से उनका पुराना संपर्क रहा है यहां की मिट्टी में उर्जा बहुत है जरूरी है इसे ताराशनेकी।कार्यकर्म के आखिरी दौर में 2 से 4 साल के बच्चों के कराटे चैंपियनशिप में पहला स्थान पाए आयुष्मान सिन्हा द्वितीय दक्ष गुप्ता एवं तृतीया अयांश गुप्ता को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *