ASANSOL

Asansol : 41 करोड़ से बनेगा पुल, सीएम ने किया शिलान्यास

सतैसा और रघुनाथबाटी के बीच गारूई नदी पर पुल बनने से हाइवे तक सड़क फिर से होगी विकसित

बंगाल मिरर, आसनसोल 🙁 Asansol News In Hindi ) आसनसोल शहर के जीटी रोड से कोलकाता- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग तक सतैसा मोड़ से बनने वाली सड़क पर सतैसा और रघुनाथबाटी के बीच गारूई नदी पर 41 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से इस पुल का शिलान्यास किया। यह आसनसोल और नियामतपुर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक रोड बनेगी। सीएम द्वारा पुल का शिलान्यास किये जाने से शिल्पांचल के व्यवसायियों में खुशी है। उन्होंने इसके लिए सीएम के प्रति आभार व्यक्ति किया। कुछ दिन पहले ही आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ( अड्डा ) द्वारा यहां करीबन एक किलोमीटर तक सड़क का निर्माण का शिलान्यास किया गया था।

प्रशासनिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस सड़क की घोषणा पिछले वर्ष दुर्गापुर में की गई थी, जिसमें सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग के प्रतिनिधि के रूप में पवन गुटगुटिया द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि इस सड़क का निर्माण होने से आसपास के कल कारखानों को काफी लाभ मिलेगा । इसके साथ ही इस लिंक रोड के बनने से शहर से राजमार्ग तक जानेवाले वाहनों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। इससे जीटी रोड को जाम से मुक्ति भी मिलेगी। सतैसा मोड़ से चंद्रचूड़ होते हुए एक काफी पुरानी सड़क थी, जो कि क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसी रास्ते में ईसीएल की राम जीवनपुर कोलियरी, रेलवे ब्रिज और फाटक भी हैं। कोलियरी अब बंद हो गई है, सड़क निर्माण से फिर से लोगों काफी खुशी थी, लेकिन अब सीएम द्वारा पुल का भी शिलान्यास किये जाने से आसपास के लोगों के लिए यह सोने पर सुहागा जैसा हो गया।

Leave a Reply