Asansol में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती पर शोभायात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल : महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में आर्य प्रतिनिधि सभा, बंगाल एवं आर्यसमाज, आसनसोल के द्वि – वर्षीय विश्वव्यापी आयोजनों के क्रम में आर्य प्रतिनिधि सभा, बंगाल एवं आर्यसमाज, असनसोल के प्रधान तथा इसके द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों डी•ए•वी• हाई स्कूल, बुधा, आसनसोल, दयानंद विद्यालय, बुधा, आसनसोल एवं आर्य कन्या उच्च विद्यालय, मुर्गासोल के के सचिव  जगदीश प्रसाद केडिया   तत्वावधान में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।

आज आर्य कन्या उच्च विद्यालय, मुर्गासोल से प्रारंभ होकर डी•ए•वी• हाई स्कूल, बुधा, आसनसोल में समाप्त हुई।  आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन  अमरनाथ चटर्जी”, आसनसोल नगर निगम के एम.एम.आई.सी.“गुरुदास चटर्जी” एवं वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद “राजेश तिवारी” अरुण शर्मा, नथमल शर्मा, बिजय शर्मा, दुनिया राय, मुकेश शर्मा  मनोज केडिया अंजनी बर्मन ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आर्यसमाज, आसनसोल द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा समस्त आर्य बंधुगण एवं अभिभावक इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *