ASANSOL

JBCCI की नौवीं बैठक 18 अप्रैल को कोलकाता में

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोल इंडिया में कार्यरत दो लाख से अधिक कामगारों के 11 वें कोयला वेतन समझौता के लिए गठित जेबीसीसीआइ 11 ( JBCCI ) की नौवीं बैठक आगामी 18 अप्रैल को कोलकाता में होगी। तीन महीने पहले ही जनवरी में हुए आठवी बैठक में वेतन समझौते के न्यूनतम गारंटीड बेनिफिट ( एमजीबी) पर सहमति बन गई थी। भत्तों तथा अन्य मुद्दों पर बाद में सहमति का आश्वासन दिया गया था। वहीं डीपीई गाइडलाइन को लेकर मामला उलझ गया था। जिसके बाद कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारी कोयला मंत्री से भी मिले। अब प्रबंधन ने नौवीं बैठक बुलाई है।

वहीं लंबे अरसे के बाद इंटक के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारियों के अलावा अनुषंगी कंपनियों के प्रमुख और केन्द्रीय यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि आठवीं बैठक में ही 19 प्रतिशत एमजीबी पर बन गई थी। यह समझौता पांच वर्ष के लिए होगा। इसकी सहमति पहले ही बन गई थी। अब कोयला कामगारों की निगाह इस बैठक पर टिकी है कि उनके वेतन समझौता पर अंतिम फैसला होगा या अभी भी उन्हें इंतजार करना होगा।

Leave a Reply