ASANSOL

Chetan Sharma का बंगाल के प्रति झलका प्यार, कहा मेरे दिल में बसता है

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के सृष्टिनगर में आयोजित बॉक्स क्रिकेट टूनामेंट मे पहुँचे भारत के पूर्व क्रिकेटर व बीसीसीआई भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कंट्रोवर्सी मे फंसने के बाद एक बार फिर मिडिया के सामने आए और उन्होंने मिडिया को कहा की पश्चिम बंगाल हर समय उनके दिल मे बसता है।

उन्होंने कहा उनका बंगाल से पुराना रिश्ता जुड़ा है, वह इस लिये की उन्होंने क्रिकेट की दुनिया से अपना विराम देने के समय उन्होने बंगाल से करीब पाँच वर्षो तक खेला, वही खेल उनके जीवन के साथ कुछ इस कदर जुड़ा की बंगाल उनके दिल मे बस गया जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए, यही कारण है की वह बंगाल आने का कोई भी मौका नहीं गांवते और हर बार बंगाल दौरा कर अपनी पुरानी यादों को तरोताज़ा करते हैं। इस मौके पर बंगाल सृष्टि के ऑपरेशन हेड विनय चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply