ASANSOL

Asansol : पीएचई अधिकारी के घर लाखों की चोरी, स्कूटी छोड़ भागे चोर

अनोखी चोरी, एसी मे सो रहा था परिवार, पकड़े जाने के डर से अपनी स्कूटी छोड़कर हुए फरार

बंगाल मिरर,‌आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के साऊथ थाना पुलिस फाड़ी अंतर्गत फतेहपुर एरिया ऑफिस के नजदीक रह रही उखड़ा पीएचई विभाग की एक महिला अधिकारी चूमकी दास के घर देर रात चोरों के एक दल ने एक अनोखी चोरी की घटना को अंजाम दिया, ब्लु कलर के एक स्कूटी पर सवार होकर आए तीन चोरों ने महिला अधिकारी के घर का मेन दरवाजा तब तोड़ा जब महिला अधिकारी का पूरा परिवार तेज गर्मी से निजात पाने के लिये अपने घर के एक रूम मे लगे एसी का आनंद लेकर गहरी नींद मे सो रहा था, जिसके बाद उन्होने घर मे प्रवेश करने वाला दूसरा दरवाजे का लॉक तोड़़ और घर के अंदर प्रवेश कर गए, जिसके बाद वह घर के उस रूम मे गए जहाँ अलमीरा मे उनके सोने का गहना रखा था जिसकी कीमत पाँच लाख से ऊपर की बताई जा रही है, चोरों के दल ने अलमीरा का लॉक तोड़ा तभी महिला अधिकारी की नींद खुल गई और वह अपने रूम से बाहर निकली तो देखा तीनो चोर सोना उठाकर भागने लगे, महिला ने अपनी जान पर खेलकर तीनो चोरों को पकड़ने का प्रयास किया पर चोर महिला को धक्का देकर भागने लगे, उसी बिच महिला के पति भी रूम से बाहर निकले उन्होने भी चोरों को पकड़ने की कोसिस की पर चोर भागने मे सफल हो गए।

पर भागते -भागते वह जिस स्कूटी के सहारे चोरी की घटना को अंजाम देने पहुँचे थे, वह स्कूटी चोरों ने पकड़े जाने के डर से छोड़कर भाग गए, वहीं महिला ने चोरी की घटना की खबर आसनसोल साऊथ थाना पुलिस फाड़ी को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच मे जुट गई है साथ ही चोरों का स्कूटी भी अपने साथ ले गई है, साथ ही महिला के बयान के अनुसार इलाके के ही रहने वाले कारतूस धीबर बोलकर एक युवक भी चोरी करने उनके घर मे घुसा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, पुलिस का दावा है की बहुत जल्द चोरों के इस दल को धर दबोचा जायेगा।

Leave a Reply