ASANSOL

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल के तत्वधान से गुरमत समर कैंप का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल के तत्वधान से हर साल की तरह इस साल भी गुरु नानक मॉडल स्कूल रामबंधु तलाव आसनसोल में दसवा‌ं गुरमत समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह कैंप ३१ मई से 3 जून तक आयोजित किया जाएगा। आज इसका प्रथम दिन था जिसमें इलाके से लगभग ३५० बच्चों की उपस्थिति रही कैंप की शुरुआत जपुजी साहब के पाठ के साथ हुई उसके बाद सरदार गुरविंदर सिंघ एवं सरदार जसपाल सिंघ ने कैंप संबंधित सूचनाएं दी। फिर बच्चों की परेड कराई गई जिसका नेतृत्व बीबी मनिंदर कौर कुमारडूबी ने किया बच्चों को उम्र के हिसाब से 3 वर्गों में बांटा गया एवं इनको शिक्षा देने के लिए विशेष तौर से सरदार गुरप्रीत सिंघ अमृतसर, सरदार हरविंदर सिंघ जम्मू, सरदार तेजपाल सिंघ मुरादाबाद एवं सरदार मनवीर सिंघ लुधियाना यहां पहुंचे है।
इसके अलावा स्थानीय शिक्षकों में बीबी जसवीर कौर, बेबी मनप्रीत कौर, बीबी रानी कौर,बीबी रविंदर कौर, बीबी तजिंदर कौर, सरदार जसवीर सिंघ, सरदार मनदीप सिंघ भी बच्चों को पढ़ाने की सेवा कर रहे हैं। सरदार रविंदर सिंघ, सरदार मंजीत सिंघ, सरदार राजवीर सिंघ, बीबा प्रभजोत कौर, बीबा सिमरन कौर कैंप संबंधित अधिकारिक कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


4 दिन के इस कैंप में बच्चों के मुकाबले भी कराए जाएंगे दिनांक 1 जून को शाम 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनुभवी है एवं महान व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान होंगे।
दिनांक 3 जून जोकि इस कैंप का समापन दिन है उस दिन अमृत संचार कराया जाएगा। इस इलाके में दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 80% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह चीन ने कहा हम अपनी पूरी कमेटी की तरफ से गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के इस उल्लेखनीय कार्य की तहे दिल से प्रशंसा करते हैं एव हम हमेशा प्रचार संबंधी कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग देते हैं एवं देते रहेंगे।

Leave a Reply