ASANSOL

कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ यूनिट द्वारा कुल्टी मदद फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ यूनिट द्वारा कुल्टी द्वारा शिल्पांचल की प्रतिष्टित समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार की देर शाम सीआईएसएफ कैम्प में बिश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआईएसएफ यूनिट सेल ग्रोथ वर्क्स के सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने बिधिवत फीता काटकर किया । इस अवसर पर अपना बक़तब्य रखते हुए मुख्य अतिथि सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में रक्त की कमी को देखते हुए बिश्व रक्तदान दिवस पर सीआईएसएफ कल्टी इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों सहित सेल कर्मियो ने रक्तदान किया ।



इस अवसर पर सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर सन्नी सोलंकी , कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, सीआईएसएफ के सब इन्स्पेक्टर रोहनित इंदोरा, सहित सीआईएसएफ के जवान डी गोस्वामी, आरके पोद्दार, बीके साव, प्रिंस पी, संदीप तोण्डे , समीर महतो , एके राय, मो शकील पाशा, एवम सुमन घोष सहित सेल ग्रोथ वर्क्स के ठेका के श्रमिको ने रक्तदान किया ।

कार्यक्रम के अंत मे सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । जबकि रक्तदान जैसे महान कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला अस्पताल द्वारा सहायक कमांडेंट संजय कुमार एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजित सिंह एवम महासचिव रवि शंकर चौबे को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के बेनु सेनगुप्ता एवम कुल्टी टाउन सोसल वेलफेयर के अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती, सचिव तपन सरकार , सुब्रत बनर्जी , शिखा बागची, प्रभाकर शाहा, रीत कंधारी सहित समाजसेवी संगठन के लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply