ASANSOLKULTI-BARAKAR

TMC कार्यालय में तोड़फोड़, तनाव

बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी के डिसरगढ इलाके में स्थित एक टीएमसी कार्यालय में बीती रात तोड़फोड़ की गई । इससे इलाके में तनाव फैल गया। इस बारे में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता ने बताया कि कल रात तकरीबन 1:30 बजे उनको उनके पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर जाकर जानकारी दी कि पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पूछा कि किसने तोड़फोड़ की है इसके बारे में क्या कुछ पता चला तो कार्यकर्ताओं ने बताया कि अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन सांकतोड़ियाफांड़ी के अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता को यह खबर दी कि पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है 

घटनास्थल पर कुछ सिविक वॉलिंटियर और पुलिस के वाहन मौजूद थे उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से शांत रहने के लिए कहा और पुलिस को जांच में सहयोग करने की हिदायत दी उन्होंने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर राजा नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है कहा जा रहा है कि राजा भाजपा समर्थक है लेकिन इसके पीछे असली सच्चाई क्या है यह जांच के बाद ही पता चलेगी उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि इस घटना के पीछे भाजपा का षड्यंत्र हो सकता है 

 भाजपा के युवा नेता टिंकू वर्मा ने बताया कि जिस तरह से इस पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है वह गलत है उन्होंने कहा कि हर कोई भाजपा का समर्थक है आज ऑनलाइन से भी कोई भाजपा का समर्थक बन सकता है ऐसे में वह व्यक्तिगत तौर पर कहां क्या कर रहा है इसकी जिम्मेदारी पार्टी की नहीं है उन्होंने इस मामले की पुलिस द्वारा सघनता से जांच की मांग की। वही भाजपा विधायक अजय पोद्दार से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

Leave a Reply