ASANSOL

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल का 15 वां राग रतन कीर्तन मुकाबला

बंगाल मिरर, आसनसोल : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिमी बंगाल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब मुर्गासोल आसनसोल में स्वर्गवासी सरदार सुजान सिंह एवं स्वर्गवासी मास्टर राजेंद्र सिंह जी यादगिरी *15 वां राग रतन कीर्तन मुकाबला* दिनांक 23 जुलाई दिन रविवार को आयोजित किया गया। गौरतलब है कि गुरमत संगीत एवं शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा यह नियम बनाया गया है कि प्रतियोगी केवल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज आधारित रागों पर ही कीर्तन गायन कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को 3 वर्गों में बांटा गया प्रथम वर्ग 6 से 10 वर्ष , द्वितीय वर्ग 11 से 15 वर्ष एवं  तृतीय वर्ग 16 से 22 वर्ष तक।।
 सभी वर्गों में मिलाकर कुल 27 प्रतियोगियों ने‌ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगियों सुर ताल एवं लय गुरबाणी शुद्ध उच्चारण की परख करने के लिए विशेष रुप से जमशेदपुर की धरती से भाई मनमोहन सिंह, भाई हरशरण सिंह एवं बीबी गुरमीत कौर पहुंचे।

 प्रतियोगिता की शुरुआत गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिमी बंगाल के महासचिव सरदार जसपाल सिंघ जी के उद्घाटन भाषण से हुआ। मंच का संचालन  कीर्तन विंग के सचिव सरदार गुरदीप सिंच आसनसोल,  प्रचारक  सरदार गुरदीप सिंघ रानीगंज ने तथा सरदार बलविंदर सिंघ ने किया। विजेताओं के नामों की घोषणा, आई संगत  एवं विभिन्न गुरुद्वारों से आए पदाधिकारियों का धन्यवाद गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पूर्वी भारत के महासचिव सरदार गुरविंदर सिंघ जी ने किया। उन्होंने बताया कि गुरु वाणी गायन करना अपने आप में प्रभु की बहुत बड़ी कृपा है और जिन बच्चों ने भी आज गुरबाणी गायन की है वह गुरु नानक जी के कृपा के पात्र हैं जो उनको गुरबाणी गायन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ संस्था द्वारा निरंतर बच्चों को प्रसन्न करने के लिए अनेक तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती है और आने वाले समय में गुरबाणी कंठ मुकाबले भी करवाए जाएंगे और फरवरी महीने में बसंत राग दरबार भी करवाया जाएगा।

 इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान धनबाद  के तेजवीर सिंघ, द्वितीय स्थान बैंडल के हरसमरथ सिंघ ,तृतीय स्थान बैंडल के हर्षवीर सिंघ ने प्राप्त किया।
द्वितीय वर्ग में मिहिजाम की असमीत कौर ने प्रथम स्थान,  बैंडल की रवनीत कौर ने द्वितीय स्थान एवं आसनसोल की तनिष्का कौर ने  तृतीय स्थानप्राप्त किया।
तृतीय वर्ग में प्रथम स्थान  परबलिया के अंतरजोत कौर ने, द्वितीय स्थान रानीगंज की नवप्रीत कौर ने एवं तृतीय स्थान रानीगंज के अर्शकीरत सिंघ ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को ₹2100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1500 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1100 नगद  एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा  प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों को एक स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंघ, दुर्गापुर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंघ, परवलिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंघ, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पूर्वी भारत की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी हरशरण कौर, बंगाल के सरदार रमेश सिंह जी आसनसोल स्टडी सर्कल के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह जी ,जथेबंधक  सचिव रविंदर सिंह, सरदार सोहन सिंह बलजीत सिंह सरबजीत सिंह कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंह जी और भी अन्य कई गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों , संस्थाओं एवं   गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के कई पदाधिकारी उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply