Asansol : पार्किंग से कोयला कारोबारी हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक जब्त
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Asansol : स्टेशन संलग्न पार्किंग से कोयला कारोबारी हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक जब्त। धनबाद के कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय तथा होटल कारोबारी राजकिशोर सिंह हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक को कल आसनसोल स्टेशन के टिकट काउंटर पास स्थित पार्किंग जोन से जब्त किया गया। भौंरा ओपी की पुलिस बाइक को जब्त कर ले गई।
बताया जाता है कि कल आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस के साथ धनबाद जिले की पुलिस पार्किंग जोन में आई। वह काले रंग की पल्सर बाइक को जब्त किया। जो करीब दो महीने से पार्किंग में खड़ी थी। बीते 14 जून को प्रवीण राय की दिनदहाड़े तीन शातिर अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इनमें से दो की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
जिसके कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने धीरज सिंह, बाबू सिंह उर्फ निक्की सिंह तथा आदित्य शेट्टी को गिरफ्तार किया था। उस समय एक बाइक जब्त की थी। बताया जाता है कि हत्यारे आसनसोल स्टेशन में बाइक खड़ी कर यहीं से ट्रेन पकड़कर फरार हुए थे। पार्किंग जोन में यह बाइक तभी से खड़ी थी। कल पुलिस ने धीरज की निशानदेही पर इस बाइक को जब्त कर ले गई।