ASANSOL

Asansol : भारी मात्रा में गांजा समेत 4 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) आसनसोल में गांजा तस्करी में सजा होने के सप्ताह भर भी नहीं बीता कि गांजा तस्कर फिर से सक्रिय हो गये। आज उत्तर थाना पुलिस की कन्यापुर फांड़ी ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने एक महिला समेत चार  को दबोचा, उनके पास से एक क्विंटल 95 किलो गांजा ज्बत किये जाने की सूचना है। 

बताया जाता है कि नाका चेकिंग के दौरान ने दो चार पहिया वाहन रोका । जांच के दौरान दोनों वाहनों में गांजा बरामद हुआ। पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह उड़ीसा से माल लेकर आ रहे थे।  गांजा के छोटे- छोटे 105 पैकेट बरामद किए गए और चार लोगों को आज आसनसोल अदालत में पेश किया गया। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसकी जांच में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के आसनसोल नॉर्थ थाना की पुलिस लग चुकी है । इस गांजा तस्करी गिरोह में कौन लोग शामिल हैं?

Leave a Reply