ASANSOL-BURNPUR

SAIL IISCO को-ऑपरेटिव डायरेक्टर चुनाव : इंटक को झटका, बोर्ड हाथ से फिसला

भीतरघात में डूबी नैय्या, यूनियन में सवाल क्या महासचिव की पकड़ हुई ढीली

बंगाल मिरर, एस सिहं, बर्नपुर :  SAIL ISP : इस्को को-ऑपरेटिव डायरेक्टर के लिए शुक्रवार को चुनाव में इंटक को झटका लगा है। विपक्षी एकजुटता एवं इंटक के भीतरघात के कारण बोर्ड इंटक के हाथ से फिसल गया।  12 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में छह पर निर्विरोध जीत हो चुकी थी । छह पर चुनाव हुए। निर्विरोध जीतनेवालों में निवर्तमान सचिव गोधन सिंह, संतोष कुमार झा, सुशील कुमार सोरेन, नीतू कुमारी, छंदा माजी, राजेश सिंह थे। इसमें दो बीएमएस समर्थित, दो इंटक समर्थिक एक निर्दल तथा एक टीएमसी समर्थित हैं। गौरतलब है कि 12 में से अनारक्षित 9, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक और दो महिला का पद है। 12 पदों के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।

वहीं बोर्ड आफ डायरेक्टर में से को-ऑपरेटिव सचिव बनने के लिए कम से कम सात डायरेक्टरों के समर्थन की जरूरत  थी । इंटक को बोर्ड बनाने के लिए 5 और डायरेक्टर चाहिए थे। लेकिन उनके दो डायरेक्टर ही जीत पाये। वहीं डायरेक्टर क्षेत्र एक में मनीष प्रसाद , अभिजीत कुमार से  दिलीप कुमार यादव जीते हैं, 3 में पुलक चक्रवर्ती ने विष्णु देव सिंह को हराया, 5 में चौमुखी लड़ाई में असगर अली अंसारी और शिवेश कुमार ने जीत दर्ज की। क्षेत्र 8 में नीलकंठ बनर्जी ने हंसराज कुमार को हराया  और तथा 11 में श्रीकांत साह ने अनिल कुमार साव को हराया।

सूत्रों की मानें को इंटक के पांच प्रतिनिधियों की क्रॉस वोटिंग ने सारा खेल बिगाड़ दिया। जिसके कारण इंटक चूक गई है। इंटक के चार ही निदेशक बोर्ड में हैं। वहीं अब विरोधी गुट किसे सचिव बनाता है। इस पर सभी की निगाहें रहेंगी क्योंकि इसमें निर्दलीय के रूप में लड़ने वाले इंटक के दो विक्षुब्ध हैं, जिसमें निवर्तमान सचिव गोधन सिंह भी हैं। दो सीटू, 3 बीएमएस, एक आईएनटीटीयूसी समर्थित हैं। चुनाव के पहले सोशल मीडिया पर इंटक को लेकर काफी छीछालेदर की गई थी। वह लोग दावा भी कर रहे थे गोधन सिंह से इंटक को पटखनी देंगे और विपक्षी एकजुटता ने यह कर दिखाया।

List of Board of Directors

  • 1. दिलीप कुमार यादव, निर्वाचित (  निर्दलीय इंटक विक्षुब्ध गुट )
  • 2. गोधन सिंह , निर्विरोध ( निर्दलीय इंटक विक्षुब्ध गुट ) 
  • 3. पुलक चक्रवर्ती, निर्वाचित ( सीटू समर्थित )
  • 4. संतोष कुमार झा, निर्विरोध ( इंटक समर्थित ) 
  • 5. असगर अली अंसारी, निर्वाचित ( इंटक समर्थित )
  • 6. शिवेश कुमार, निर्वाचित ( बीएमएस समर्थित )
  • 7. सुशील कुमार सोरेन, निर्विरोध ( आईएनटीटीयूसी समर्थित) 
  • 8. नितु कुमारी, निर्विरोध ( बीएमएस समर्थित) 
  • 9. नीलकंठ बनर्जी, निर्वाचित ( सीटू समर्थित ) 
  • 10. छंदा माजी, निर्विरोध ( इंटक समर्थित )
  • 11. राजेश सिंह, निर्विरोध ( बीएमएस समर्थित )
  • 12. श्रीकांत साह, निर्वाचित ( इंटक समर्थित )

Leave a Reply