ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ‘वार्षिक आम सभा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर सेल इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स ने बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को भारती भवन प्रांगण में अपनी ‘वार्षिक आम सभा 2022-23’ किया । सबसे पहले स्वागत समिति द्वारा एसोसिएशन कि अध्यक्ष सोमनाथ माजी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार कर और महासचिव लब कुमार मान्ना का स्वागत किया गया और फिर महासचिव द्वारा अपने समयकाल के दौरान हुए एसोसिएशन की गतिविधि का रिपोर्ट पेश किया गया। डेफी के सदस्य मीर मुसर्रफ आली द्वारा ‘पदनाम’ से लेकर डेफी के बिभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी गई। वित्त-सचिव सुरजीत चौधुरी द्वारा 2022-23 का वार्षिक आर्थिक आय-व्यय रिपोर्ट पेश किया गया।


इस बैठक के दौरान एसोसिएशन के साधारण सदस्य द्वारा आय-व्यय रिपोर्ट कि उपर किए गया सवालों पर बित्त-सचिव जवाब दे कर संतुष्ट किए । बाद में कमिटी आयोजन सचिव कल्याण बारिक ने एसोसिएशन के बाय-लज में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों ने पूर्ण समर्थन के साथ पारित कर दिया। सभा में उपस्थित साधारण सदस्य द्वारा कुछ सुझाव ओर प्रस्ताव दिया गया जिसे बैठक के कार्यवृत्त मैं दर्ज किया गया ।


वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन कि पूर्व अध्यक्ष अशोक चरण एवं पूर्व महासचिव सुब्रत बंदोपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एसोसिएशन के सदस्य गौतम नन्दी, मीर मुसर्रफ आली, कल्याण बारिक, गौतम राय, दीपक कुमार, अनुराग प्रकाश, अलोक रंजन गीरी, सामीम मंडल, सूर्यकांत दलाई, लालू शुक्ला, शुभदीप रॉय आदि सहित सेल इस्को इस्पात संयंत्र कि अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply