KULTI-BARAKAR

उज्जवल चटर्जी को अपमानित कर रही टीएमसी : जितेन्द्र तिवारी

कुल्टी में पूर्व मेयर के नेतृत्व में वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, कुल्टी: दुर्गापूजा के पहले जररूतमंदों के बीच कुल्टी विधानसभा के नियामतपुर न्यू रोड स्थित में आसनसोल  के पूर्व मेयर वा भाजपा नेता  जितेन्द्र तिवारी जी के सहयोग से वस्त्र वितरण किया गया ।  इस कार्यक्रम में  भाजपा आसनसोल जिला ओबीसी मोर्चा जिला सचिव शंकर यादव, जिशान कुरैशी ,राजेश सिन्हा, मुकेश यादव ,रोहित राउथ, अंजय पासवान, अर्णव यादव आदि मौजूद थे। पूजा पहले वस्त्र पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस दौरान जितेन्द्र तिवारी ने कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी को बार बार अपमानित करने का आरोप टीएमसी नेतृत्व पर लगाया। कहा कि कुल्टी जब – जब आता हूं राजनीतिक रूप से उनका मेरा विरोध है लेकिन कुल्टी जब जब आता हूं तो मेरा मन दुखी हो जाता है जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस पूर्व विधायकउज्जवल चटर्जी को बार बार अपमानित कर रही है एक कम उम्र की बहन को उनके उपर बैठा दी है ये कही न कही कुल्टी का अपमान है लेकिन उज्जवल बाबू जब खुद अपमान सहने के लिए तयार है तो हम लोग किया करे लेकिन उम्मीद है सही समय पर उज्जवल बाबू भी सही नीर नए लेंगे तृणमूल कांग्रेस बार बार जो अपमानित कर रही है वो जरूर बदला लेंगे।

Leave a Reply