Asansol : राशन घोटाला के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपाई, फूंका पुतला
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के खिलाफ तथा राशन घोटाला में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को बर्खास्त करने और सजा देने की मांग को लेकर भाजपा ने राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। सी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल केगिरजा मोड़ से जुलूस निकाला और आसनसोल के हॉटन रोड मोड़ पर सड़क जाम कर दी। पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, प्रदीप सिंह, अभिजीत राय, सुब्रत मिश्रा, निर्मल कर्मकार, पवन सिंह, प्रशांत चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।