ASANSOL

ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब के 64 वें काली पूजा का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी काली पूजा का आयोजन किया गया है यह ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब की तरफ से आयोजित पूजा का 64वां साल है आज इस पूजा का उद्घाटन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल उत्तर के विधायक तथा राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू तथा ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब के अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी सचिन राय भी उपस्थित थे।

यहां सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया इसके उपरांत सभी आमंत्रित अतिथियों को ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब की तरफ से फूलों का गुलदस्ता तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया पिछले कुछ समय से क्लब की महिला सदस्यों द्वारा ही पूजा आयोजन की बागडोर संभाल ली गई है मंत्री मलय घटक ने इसकी सराहना की और कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने इस पूजा के आयोजन की बागडोर संभाली है वह अन्य विभिन्न पूजा आयोजकों के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण है।

उद्घाटन समारोह के दौरान ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब की तरफ से अंजना दास शंपा दास अनामिका लाहा गोपा सेनगुप्ता मधुमिता विश्वास तापती मुखर्जी रत्ना चक्रवर्ती अमित मुखर्जी सहित इस क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे और क्लब के सदस्यों ने बताया कि सिर्फ पूजा ही नहीं काली पूजा के अवसर पर क्लब की तरफ से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब एक बेहद प्राचीन क्लब है और इस क्लब की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं इनमें छठ पूजा के अवसर पर छठ सामग्री का वितरण तेज गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाना जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण रक्तदान शिविर का आयोजन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है

Leave a Reply