ASANSOL

Asansol जेल गेट के सामने कार और बस की टक्कर, कार जलकर खाक

बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News In Hindi ) पश्चिम बंगाल आसनसोल जेल गेट के सामने एक कार और मिनी बस की आमने -सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिस टक्कर से कार मे आग लग गई और कार देखते ही देखते आग की तेज लपटों मे जलकर पूरी तरह खाक हो गई, इस घटना के बाद कार मे सवार लोग मौके से फरार हो गए वहीं बस चालक भी बस छोड़कर मौके से फरार हो गया, घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची दमकल की एक इंजन ने कार मे लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया वहीं घटना को लेकर आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी कार और बस मालिक से संपर्क साध रही है,

स्थानीय लोगों की अगर माने तो यह घटना डेढ़ से दो बजे के करीब हुई, उस वक्त ठंड के कारण जेल गेट के सामने की लगभग सभी दुकाने बंद थी फिलहाल सुबह से ही जेल गेट के सामने लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है लोग रात के अंधेरे मे घटी इस घटना को देखने के लिये कार और बस को घेर कर खड़े हैं, ऐसे मे सबसे बड़ी बात यह है की यह इलाका काफी सेंसेटिव इलाका है पहला तो यहाँ न्यायालय परिसर है दूसरा जेल है तीसरा महिला थाना तो चौथा जज आवास है वहीं यहाँ से लगभग 100 मीटर की दुरी पर पुलिस लाईन, साऊथ पुलिस फाड़ी, ट्रेफिक पुलिस फाड़ी, जिला शासक सहित पुलिस कमिश्नर और कई अधिकारीयों के आवास भी हैं

Leave a Reply