ASANSOL

Asansol को पावर स्टार या शॉटगन नहीं भूमिपुत्र की जरूरत : शंभूनाथ झा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव एवं राष्ट्रीय बिहारी समाज वर्धमान के अध्यक्ष शम्भू नाथ झा ने आसनसोल लोकसभा में पार्टियों द्वारा दिये जा रहे उम्मीदवारों के नामों पर गहरा चिन्ता व्यक्त की है । उन्होंने कहा यहां की जनता चाहती है कि उनका उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो आसनसोल के उत्थान की बात करें । जो आसनसोल को एक बार पुनः उधोग नगरी बनाने के लिए संसद में अपनी बातों को रख पाये । यहां की लघु उधोग को नये जीवन देने के लिए सेल , ईसीएल,रेलवे में रोजगार देने की बात करें । नये उधोगों के लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच सामंजस्य बनाने का काम करें ।


    इसके लिए बाहरी उम्मीदवार नहीं यहां के भुमि पुत्र की जरूरत है । जो यहां के लोगों का दुख दर्द को समझ सके । जो यहां के भौगोलिक आर्थिक एवं सामाजिक हर परिस्थितियों से अवगत हो ।
     उन्होंने कहा हम सभी का दुर्भाग्य है जो बड़ी पार्टियों को आसनसोल में कोई भुमि पुत्र नहीं मिलता । आसनसोल का भविष्य फिर अंधकारमय होने जा रहा है। जिसके लिए हमें प्रस्तुत रहना चाहिए ।

Leave a Reply