ASANSOL

Pawan Singh Loksabha चुनाव प्रबंधन के लिए 61 सदस्यीय कमेटी

अभिजीत घटक और पीयूष कांति गोस्वामी देखेंगे लीगल मैटर, मिठू घांटी और जयदेव खां पर संसाधन का दारोमदार

बंगाल मिरर, आसनसोल: Pawan Singh Loksabha चुनाव प्रबंधन के लिए 61 सदस्यीय कमेटी। भाजपा ने आसनसोल से पावर स्टार पवन सिंह को लोकसभा 2024 का प्रत्याशी बनाया है इसके साथ ही आसनसोल लोकसभा में चुनाव प्रबंधन के लिए भाजपा ने 32 विभागों को लेकर एक 61 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। चुनाव प्रबंधन के संयोजक दिलीप दे बनाए गए हैं वहीं सहसंयोजक तापस राय को नियुक्त किया गया है इसके अलावाअभिजीत घटक और पीयूष कांति गोस्वामी देखेंगे लीगल मैटर, मिठू घांटी और जयदेव खां पर संसाधन का दारोमदार है। सौम्य दलुई और जितेन चटर्जी को मीडिया का दायित्व दिया गया है

भाजपा ट्रेड सेल के प्रदेश कन्वेनर एवं पवन सिंह के चुनाव प्रबंधन कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्य सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी से बात की तो उन्होंने पवन सिंह को आसनसोल से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पवन सिंह एक बहुत बड़ा नाम है और जनता में वह काफी प्रसिद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से विगत समय में भाजपा प्रत्याशी के रूप में आसनसोल से चुनाव लड़ने वाले बाबुल सुप्रियो का उन्होंने समर्थन किया था और उनका जितवाने के लिए प्रयास किया था। पवन सिंह को भी आसनसोल से विजयी बनाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आसनसोल की जनता पवन सिंह को जरूर संसद के रूप में चुनेगी।

watch video

Leave a Reply