ASANSOL

Asansol – Ranchi Express Via Madhupur चलेगी

रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी, टाइम टेबल जारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol – Ranchi Express Via Madhupur चलेगी। आसनसोल से रांची के लिए वाया मधुपुर ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है मधुपुर रांची एक्सप्रेस का विस्तार आसनसोल तक कर दिया गया है यह ट्रेन आसनसोल हटिया एक्सप्रेस के तौर पर चलेगी सप्ताह में 5 दिनों तक ट्रेन का परिचालन होगा रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन को मंजूरी मिलने के बाद टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है संभावना है कि अति शीघ्र ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा

यह ट्रेन आसनसोल से सुबह 4:10 पर खुलेगी और चितरंजन जामताड़ा मधुपुर महेश मुंडा होते हुए रांची दोपहर 1:40 पर पहुंचेगी और 2:00 बजे हटिया पहुंचेगी वहीं वापसी में या ट्रेन हटिया से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी और रात 11:40 पर आसनसोल आएगी। इस ट्रेन का परिचालन दोनों और से सप्ताह में 5 दिन किया जाएगा मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर। लोगों की मांग है कि जसीडीह और मधुपुर से दिल्ली एवं देश के अन्य कोने के लिए ट्रेन खुलती हैं इन ट्रेनों का विस्तार भी कम से कम आसनसोल तक किया जाना चाहिए

आसनसोल हटिया एक्सप्रेस का टाइम टेबल

Leave a Reply