गारूई में हरि मंदिर की स्थापना, शामिल हुए मंत्री
बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार को आसनसोल के गारूई घोषपाड़ा में हरि मंदिर के स्थापना पर पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत हुई। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अथिथि के तौर पर मंत्री मलय घटक, उद्योगपति व समाजसेवी बिजय शर्मा, पार्षद अर्जुन माजी शामिल हुए। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हरि मंदिर के स्थापना पर 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन के साथ पांच दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पहले दिन रविवार को कलशयात्रा के बाद पूजा – अर्चना की गई। 25 अप्रैल तक लीला कीर्तन, रास लीला,कुंज विलास का आयोजन किया जायेगा।