रेलपार से लापता बच्चा पहुंच तमिलनाडु, उपमेयर के प्रयास से मिला परिजनों को
बंगाल मिरर, रेलपार : आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक की कोशिशें से बाबू तालाब इलाके का रहने वाला एक लापता बच्चा फिर अपने परिवार से मिल सका घटना के बारे में जानकारी देते हुए वसीम उल हक ने बताया कि इस साल 26 जनवरी के दिन बाबू तालाब इलाके के रहने वाले रेहान के बेटे अयान हैदराबाद में अपने मामा के घर गया था लेकिन वहां पर वह गुम हो गया था इसके बाद उस बच्चे की तलाश की कोशिश की गई लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया।
परसों उस बच्चे के एक रिश्तेदार जोकि कोलकाता में रहते हैं उन्होंने जानकारी दी कि तमिलनाडु की पुलिस एक लापता बच्चों को लेकर कोलकाता के होम आई है बच्चे से पूछताछ में वह खुद को बाबू तालाब इलाके का रहने वाला बता रहा है इसके बाद आसनसोल से उस बच्चे के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद यहां से उनके रिश्तेदारों को पूरे दस्तावेज के साथ कोलकाता भेजा गया और जब देखा गया कि यह वही बच्चा है तो कोलकाता के होम द्वारा उस बच्चे को उनके मां-बाप के हवाले कर दिया गया
उन्होंने कहा कि इस बच्चे को तलाश करने में स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं और प्रशासन की तरफ से भी पूरा सहयोग किया गया और यह बड़ी खुशी की बात है कि आज एक लापता बच्चा अपने माता-पिता के पास आ गया है वही बच्चों की मां ने उनके खोए हुए बच्चे को तलाश करने के लिए वसीम उल हक को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि वसीम उल हक के प्रयासों की वजह से उनका खोया हुआ बच्चा उनको वापस मिल सका