ASANSOL

Asansol नगर निगम का अस्थाई कर्मी का बेटा जिला टापर, जिले में 79.65 प्रतिशत सफलता

पश्चिम बर्दवान को राज्य मेरिट लिस्ट में नहीं मिला स्थान

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। पश्चिम बर्द्धमान जिले में 79.65 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। हालांकि इस बार भी जिले से किसी विद्यार्थी को राज्य के शीर्ष दस मेधा तालिका में जगह नहीं मिल पाई है। जिले से कुल 12143 छात्र तथा 14526 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 12141 छात्र तथा 14524 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। छात्रों में 81.49 प्रतिशत तथा छात्राओं में 77.82 प्रतिशत सफल हुए। आसनसोल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आसनसोल चेलीडांगा हाई स्कूल से कुल 115 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 97 सफल हुए। अनुज लुई दत्ता को 678 अंक प्राप्त हुए। जो जिले के संभावित टापर भी हैं। सौमिक भट्टाचार्या 665, प्रियम मुखर्जी 621 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

आर्य समाज संचालित स्कूलों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। आर्य कन्याउच्च विद्यालय का परिणाम 98.16 प्रतिशत रहा। यहां से कुल 109 छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 107 सफल हुईं। 12 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। प्रिया कुमारी 512 अंकों के साथ स्कूल टापर रही। शिफत खानम 499 तथा जबा कुमार बरनवाल 465 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। स्कूल की प्रधानाध्यापिका उर्मिला ठाकुर ने छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल के 177 में 176 परीक्षार्थी सफल हुए। गणेश कुमार झा 586 अंकों के साथ स्कूल टापर रहे। कार्तिक झा 581 तथा मनदीप कुमार महतो 542 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाध्यापक यूके सिंह ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया। वहीं दयानंद विद्यालय से कुल 104 ने परीक्षा दी थी। इसमें सभी सफल हुए स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 16 प्रथम श्रेणी से सफल हुए। स्कूल टापर क्रमश: एकलव्य शर्मा 604, तन्मय राउत 541 और सागर मिश्रा 516 अंकों के साथ हुए। आर्य समाज के प्रादेशिक प्रधान सह तीनों स्कूल के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने सभी को बधाई दी।

संत मेरी गोरेट्टी गर्ल्स हाई स्कूल का परिणाम भीबेहतर रहा। यहां से कुल 521 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, इसमें 484 सफल हुई स्कूल परिणाम 93 प्रतिशत रहा। स्कूल की शिक्षिका प्रभारी सिस्टर मोनिका ने बताया कि उज्मा इरशाद 606 अंकों के साथ टापर हुई। कृति कुमारी गुप्ता 560 तथा अनिता कुमारी बरनवाल 540 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीजोहरमल जालान इंस्टीट्यूशन स्कूल से कुल 45 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, इसमें 28 सफल हुए। आकाश थापा 355 अंकों के साथ स्कूल टापर रहे। संत जोसेफ स्कूल के 164 में 157 परीक्षार्थी सफल हुए। 569 अंकों के साथ प्रत्युष कुमार रजक, पीयूष बरनवाल 535 तथा जीत प्रसाद गुप्ता 511 अंकों के साथ टापर रहें

पश्चिम बर्द्धमान जिले में अनुज लुई दत्ता आसनसोल चेलीडांगा हाई स्कूल 678, अनीक सेनगुप्ता आसनसोल रामकृष्ण मिशन 676,मनामी मंडल आसनसोल यूजीएमके गर्ल्स हाई स्कूल 674,,सायन मित्रा रानीगंज हाई स्कूल 673,सौजात्य मंडल आसनसोल रामकृष्ण मिशन 672,,अवीक मुखर्जी आसनसोल रामकृष्ण मिशन 670, सबुज मुखोपाध्याय आसनसोल रामकृष्ण मिशन 667, अर्पण माजी आसनसोल रामकृष्ण मिशन 666, साग्निक दे उखड़ा कुंज बिहारी इंस्टीट्यूशन 666, सौमिक भट्टाचार्जी आसनसोल चेलीडांगा हाई स्कूल 665, रौनिक माजी कुल्टी हाई स्कूल 665, श्यामाश्री ओझा कु्ल्टी गर्ल्स हाई स्कूल 665अन्वेषा माजी आसनसोल यूजीएमके गर्ल्स हाई स्कूल 664 जिले के टापर हैं.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *