SAIL ISP सीजीएम बने अधिकारियों को IOA ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :SAIL ISP में पदोन्नति पाकर सीजीएम बने अधिकारियों को इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन (आइओए) की ओर से सम्मानित किया। मौके पर आइओए के सुशील कुमार सुमन, उपाध्यक्ष निशिकांत चौधरी, पवन अटवाल, रूबी कुमारी, अनुपमा भट्टाचार्य, पीयूष कुमार सिंह, स्वराज मंडल आदि उपस्थित थे।
आइओए की ओर से सीजीएम प्रसेनजीत दास, सीजीएम पीके चौखानी, ए विट्ठल राव, सीएमओ डॉ नसीम आजम, सीजीएम अनिल कुमार, सीजीएम संजय पॉल आदि को सम्मानित किया गया। आइओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने कहा कि बीते दिनों सेल सहित आइएसपी के कई अधिकारियों की जीएम से सीजीएम पदोन्नति हुई। कई सीजीएम रैंक के अधिकारियों का भी सेल की दूसरी इकाइयों से आइएसपी में सीजीएम बनाये गये है.श। पदोन्नति प्राप्त सीजीएम को आइओए की ओर से सम्मानित किया गया।