SAIL ISP 20 कर्मचारी बने जूनियर अधिकारी
बंगाल मिरर, बर्नपुर: आईएसपी सहित सेल में कार्यरत कर्मचारियों को अधिकारी बनने के लिये जूनियर ऑफिसर (जेओ) की परीक्षा विगत 29 मई को हुई थी। उनमें पास करने वाले 20 कर्मचारियों को बर्नपुर क्लब में जेओ का प्रमाणपत्र शनिवार को दिया गया।
जेओ परीक्षा में भाग लेने का सेल के इस्को स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, सेल खदान और कारपोरेट ऑफिस आदि के कर्मचारियों को सीधा लाभ मिला।
उनमें से सेल आईएसपी में कर्मचारी से जूनियर अफसर बनने वालो में ताराशंकर तिवारी, केपी हेम्ब्रम, नीरज दास, टी. विक्रम ढल, अभिजीत दास, अरुंधति बनर्जी, नरेश झा, विनोद साव, सिसिर मंडल, इंद्रजीत तिवारी, संदीप मंडल, सुरजीत पसारी, सत्या, संजीव झा, सिंटर प्लांट के श्रीकांत, विद्युत माझी, पंकज महतो, बाबन सेन, दीपक कुमार, हांसदा को सेल आईएसपी और डीएसपी के डीआईसी बीपी सिंह ने जेओ का प्रमाणपत्र देकर प्रमोशन दिया। इन्हें ई जीरो के ग्रैड में शामिल किया गया है। मालूम हो कि जेओ 2024 के लिए परीक्षा जूनियर ऑफिसर के पदों पर पदोन्नति के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के माध्यम से 29 मई को हुई थी।