Burnpur : 125 years of olympics रिलॉन्च
सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी और रिवरसाइड स्कूल के निदेशक ने किया लोकार्पण, हेल्थवर्ल्ड के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर के अनिकेत मिश्रा ने अभी हाल ही में ओलंपिक पर एक पुस्तक लिखी है, जिसका नाम 125 ईयर आफ ओलंपिक है। इस पुस्तक की प्रस्तावना ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखी है। रूपा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक को खिलाड़ियों और पाठकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। अनिकेत की इस पुस्तक का बर्नपुर क्रिकेट क्लब में रिलॉन्च किया गया। सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह, रिवरसाइड स्कूल के निदेशक सुशील सिन्हा ने पुस्तक का लोकार्पण किया। अतिथियों ने इसे शिल्पांचल के लिए गौरवशाली पल बताया और अनिकेत की प्रशंसा की। यहां हेल्थवर्ल्ड द्वारा खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि अनिकेत ने अपनी पुस्तक ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर और बैडमिंटन में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले लक्ष्य सेन को यह किताबें भेंट की। इस पुस्तक में ओलंपिक से जुड़े विविध स्मरणीय और ऐतिहासिक तथ्यों का जिक्र है। 1896 में एथेंस ओलंपिक से शुरू से सिल सिलेवार विवरण 2020 टोकियो ओलंपिक तक समाहित है।
अनिकेत मिश्रा क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे शिल्पांचल के कमलेन्दु मिश्रा के सुपुत्र है और वह फीफा विश्वकप में उच्च अधिकारी के रूप में कार्यरत है। अनिकेत मिश्रा इससे पहले भी दो और पुस्तक 2020 में नो दी धोनी और 2021 में आइपीएल क्विज बुक लिख चुके है। कमलेंदु मिश्रा ने बताया कि अनिकेत बचपन से ही खेल और क्विज में लगाव रखता था। 2014 से ही फीफा विश्वकप के सभी आयोजनों से जुड़ा रहा है।