ASANSOL

वार्ड 44 में नेहरू जयंती और बाल दिवस का आयोजन, स्कूल के बच्चों में ड्रेस वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल निगम निगम 44 नंबर वार्ड स्थित नई धर्मशाला में गुरुवार को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती और बाल दिवस पर शिशु भारती, लक्ष्मीदेवी बालिका विद्यालय और अंजुमन प्राइमरी स्कूल के छात्रों को स्कूल ड्रेस और मिठाई दी गई। इसके पहले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर  निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने माल्यार्पण किया।  मौके पर 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विमल जालान, पवन बर्मन, ललन खान, मो.शम्मी, उज्जवल बर्नवाल, मधुमिता दास, पूनम वर्मन सहित तीनों स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से हमेशा से गहरा लगाव था और वे मानते थे कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनके विचार में बच्चों को एक अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवन देने की आवश्यकता है, ताकि वे आगे चलकर समाज और देश की बेहतरी के लिए योगदान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *