Agnimitra Pal लिफ्ट की राजनीति से बनी विधायक : दासू
अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्य नहीं करने का भी लगाया आरोप, मीडिया में बने रहने के लिए करती है बयानबाजी
बंगाल मिरर, आसनसोल : टीएमसी के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु ने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल पर पलटवार करते हुए करारा प्रहार किया। दरअसल अग्निमित्रा पाल ने आज शाम मीडिया को दिए एक बयान में यह कहा था कि वही टीएमसी में जा सकता है जो चोरी कर सकता है और एक साल बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा के सरकार आएगी इस पर दासु ने अग्निमित्रा पाल पर करारा प्रहार किया उन्होंने कहा कि अग्नि मित्रा पाल भाजपा में लिफ्ट के जरिए उपर चढ़ी हैं। सीढ़ियों से चढ़कर आगे बढ़ती तब उन्हें राजनीति के बारे में कुछ पता होता।




2019 में भाजपा में आई थी आते ही उनको विधायक का टिकट मिल गया और वह विधायक बन गई लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है वह अपने विधानसभा क्षेत्र में रहते भी नहीं है समय-समय पर आती हैं और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए टीएमसी के खिलाफ आग उगलते हैं उन्होंने कहा कि टीएमसी के खिलाफ बोलने से काम नहीं होगा अगर सही में सत्ता परिवर्तन करना है सड़कों पर उतरकर लोगों के बीच जाकर लोगों के लिए काम करना पड़ेगा तब कहीं जाकर सत्ता परिवर्तन होगा उन्होंने कहा कि हमेशा वह टीएमसी के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयान देती हैं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ही उन्हें पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा में संगठन के स्तर पर कोई काम नहीं किया है वह लिफ्ट के जरिए आई है उन्होंने कभी संगठन के स्तर पर भाजपा के लिए काम नहीं किया है और वह आज बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं उन्होंने कहा कि सिर्फ बयान बाजी से कुछ नहीं होता अगर सही में नेता बनना है तो लोगों के बीच जाना होगा लोगों की भावनाओं को समझना होगा उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता होने के नाते उनके सब्र का बांध टूट चुका है और जिस तरह से वह इस तरह के बयान दे रही हैं वह ना काबिले बर्दाश्त है। इस संबंध में फिलहाल भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल का या किसी अन्य नेता का बयान नहीं मिल पाया है उनका बयान आने पर हम प्रकाशित करेंगे।