ASANSOL

Durgapur : स्टेशन का होगा कायाकल्प, 20 करोड़ से गुड्स शेड बनेगा

जबरन नहीं बातचीत से सुलझेगा अतिक्रमण विवाद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने सोमवार को बताया कि आसनसोल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी। दुर्गापुर स्टेशन का कायाकल्प होगा तथा 20 करोड़ से गुड्स शेड बनेगा। अंडाल और सैंथिया के बीच नई मेमू ट्रेन जल्द चलेगी। रानीगंज स्टेशन से मल्टी ट्रैकिंग परियोजना गुजरेगी। इसलिए वहां भी काफी कार्य होगा। वहीं रेलवे को जमीन से अतिक्रमण हटाने में आ रही बाधा पर कहा कि जबरन कुछ नहीं किया जायेगा, जो भी विवाद है बातचीत से हल किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन वर्षों से खाली पड़ी थी। उस समय रेलवे के पास फंड नहीं था और जमीन का उपयोग नहीं था। इस वजह से वहां पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कुछ लोग रहने लगते थे। लेकिन अब रेलवे के नए-नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं । इस वजह से रेलवे को जमीन की जरूरत पड़ रही है।

डीआरएम ने कहा कि दुर्गापुर रेलवे स्टेशन एक बहुत महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है वहां पर एक गुड्स शेड भी है जहां पर माल ढुलाई होती है। दुर्गापुर स्टेशन से और ज्यादा ट्रेनें चलाने की भी मांग की जा रही है । लेकिन जगह की कमी की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है। वहां 20 करोड़ से नया गुड्स शेड बनेगा। दुर्गापुर स्टेशन का कायाकल्प कर दिया जायेगा। अंडाल और दुर्गापुर को मिलाकर संयुक्त योजना पर कार्य किया जा रहा है। वहां पांचवी लाइन बिछाई जायेगी। जिससे ट्रेनों का परिचालन और सुगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *