Asansol : सरे शाम घर में घुसकर चोरी, आक्रोश
बंगाल मिरर, आसनसोल: हीरापुर थाना अंतर्गत आसनसोल के इस्माइल वेस्ट इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में चोरों ने एक घर को सरे शाम निशाना बनाया। अपराधी में घर में घुसकर ताला तोड़कर नगरी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों कहना है कि इसके पहले भी इस इलाके में चोरी दिखाई घटनाआई हुई लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।




बताया जाता है कि गोपाल चंद्र बेरा के घर में चोरी हुई है ।उनका पुत्र कन्हाई चंद्र बेरा इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। आज शाम उनके घर पर कोई नहीं था तभी अपराधी ताला तोड़कर उनके घर में घुसे और चोरी को अंजाम दिया।