व्यवसाय बढ़ाने के लिए बिना गारंटी 5 लाख तक का लोन : संदीप
बंगाल मिरर, रानीगंज: इंडियन काउंसिल ऑफ़ स्माल इंडस्ट्रीज की तरफ से गुरुवार ,20 मार्च को सीताराम जी भवन के निचले तल्ले के हाल में व्यवसायीयों या वर्तमान में व्यवसायीयों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए जरूरी ऋण मुहैया कराने को लेकर एक जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सरकारी अफसर के अलावा बैंक के अफसरो ने भी अपनी अपनी बातें बताई।
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वेस्ट बंगाल रिफैक्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष श्री संदीप भालोटीया ने बताया की इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर बिना गारंटी या कॉलेटरल के ज्यादा से ज्यादा ₹5 लाख तक का आवेदन कर सकता है जिसमें सालाना 4% का ब्याज और 10% की दर से अधिकतम ₹25000 तक सब्सिडी की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है। यह छोटे व्यापारियों के लिए किसी भी तरह का काम करने के लिए आज तक का सर्वोत्तम उपक्रम है जिसे पश्चिम बंगाल सरकार ने जारी किया है। जिसमें मां-बाप के अलावा पुत्र या पुत्री अलग से अपना व्यवसाय करने के लिए लोन ले सकते हैं। इसमें अन्य साधारण कागजों के अलावा एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं उद्यम आधार सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जिसे सरकारी अफसर निशुल्क करवा देते हैं।




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय मारवाड़ी संगठन के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी बाजोरिया ने कहा कि इस तरह की योजना छोटे व्यवसायियों और विशेष रूप से युवाओं व महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं और राज्य सरकार का यह प्रयास निसंदेह प्रशंसनीय है । उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उनकी संस्था की तरफ से प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं उद्यम आधार सर्टिफिकेट बनाने के लिए एक कैंप की व्यवस्था की जाएगी ताकि लाभार्थी सही ढंग से अपने आवेदन को विभाग तक जमा कर सके।
इसके अलावा उपस्थित जिला शिल्प केंद्र के उद्यम विकास अधिकारी श्री रिंटू कर्मकार एवं ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस से श्री खवास ने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही मुद्रा लोन (अधिकतम ₹10 लाख ) के बारे में जानकारी प्रदान की एवं कहा कि किसी भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट या सर्विस सेक्टर के लिए अधिकतम 50 लाख रुपया तक के लोन की व्यवस्था PMEGP के माध्यम से की जा रही है इसमें विभिन्न शर्तों के आधार पर 15 से 35% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऋण अफसर श्रीमती मधुश्री ने कहा कि इस योजना के अलावा महिलाओं के लिए स्टैंड अप इंडिया में एक करोड़ तक के ऋण की व्यवस्था है और इसमें जितने भी लोन के बारे में बताया जा रहा है, सभी गारंटी रहित एवं बिना किसी कोलैटरल के हैं । उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और कई लोगों के अपने व्यापार को बढ़ाने में बैंक का बहुत अच्छा योगदान रहा है।
श्री भालोटीया ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों लोगों से आवाहन किया और उनको बताया की यह हमारे समाज के लोगों के लिए एक वरदान की तरह है और अपना नया बिजनेस करने या छोटे व्यापारियों के लिए अपने वर्तमान बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक सुनहरा अवसर है । इस संस्था के प्रयासों से दर्जनों लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया है अतः नए-नए उद्यमीयो , युवाओं को आगे आकर इसका लाभ लेना चाहिए एवं विशेष रूप से महिलाएं अपने घर से कोई भी व्यवसाय शुरुआत कर सकती है । कार्यक्रम में कई महिला उद्यमियों ने भी भाग लिया और अपनी बातें अफसर के समक्ष रखी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रदीप सराया, श्री अनिल सिंह, श्री विवेक सतनालिका, श्री विनीत खंडेलवाल, श्री विमल मोहता, श्री प्रमोद खेतान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।