आनंदम के सहयोग से मिथिला समाज का होगा अपना भवन, निर्माण पूरा
बंगाल मिरर, आसनसोल : अब आसनसोल में मिथिला समाज का अपना भवन होगा। रविवार को काली पहाड़ी के चकबंदी नें आनंदम रेसीडेंसी के सहयोग से मिथिला चेतना संस्कृति समिति के भवन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। रविवार को भवन की ढलाई हो गई है। जल्द ही इसका शुभारंभ भी हो जाएगा। मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि यह भवन आनंदम समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक आलोक प्रकाश एवं निभा प्रकाश द्वारा प्रदान किया गया है। इस कार्य के लिए पूरा समाज आनंदम समूह का कृतज्ञ रहेगा।




मौके पर समाज के लोग कृष्ण मोहन मेहता, नन्द कुमार झा, मदन कुमार झा, मोहन झा, जय प्रकाश झा, जनार्दन शर्मा, जय प्रकाश झा, शशांक दास, धर्मेन्द्र झा, राजीव झा, सुनील कुमार झा, गोतम झा, सुशील झा, अरूण झा, लाल झा, शंकर झा, सरोज कुमार झा, संदीप झा, मनीष झा, बिजय झा आदि रविवार को भवन निर्माण के मौके पर मौजूद थे।