West Bengal

एनएफआईटीयू अध्यक्ष की कोल इंडिया चेयरमैन से मुलाकात

बंगाल मिरर, कोलकाता : नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (एनएफआईटीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्य डॉ. दीपक जायसवाल ने आज कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी.एम. प्रसाद के साथ कंपनी के कोलकाता स्थित मुख्यालय में औपचारिक बैठक की। यह बैठक कोल इंडिया के कर्मचारियों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों के संबंध में बुलाई गई थी।

बातचीत के दौरान प्रस्तुत मांगों के ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा की गई। चेयरमैन श्री पी.एम. प्रसाद ने सभी मांगों को गंभीरता से लिया और उठाए गए मामलों पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में इंटक के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव श्री रजनीश सेठ और एनएफआईटीयू पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष श्री बुंबा मुखर्जी भी मौजूद थे। श्रमिक यूनियनों की इस पहल को श्रमिकों के हित में सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है और उम्मीद है कि कोल इंडिया प्रबंधन शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *