Asansol: सचिव कृष्णेंदु ने पदभार संभाला, शुभोजित बसु की विदाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के सेक्रेटरी शुभोजित बसु को आज विदाई दी गई वह पंचायत विभाग में उच्च पद पर स्थानांतरित होकर जा रहे हैं उनके जगह पर आसनसोल लगा देगा में सेक्रेटरी के पद पर कृष्णेंदु कुमार मंडल ने पदभार संभाला ।आज सुभाजित बसु को अभिदाई दी गई इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय आयुक्त अदिति चौधरी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सहित नगर निगम के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।













मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि सुभाजित बसु के साथ पिछले तीन सालों से कुछ ज्यादा समय तक उन्होंने काम किया उनके साथ काम करके काफी अच्छा अनुभव हो रहा उन्होंने कहा कि वह एक निष्ठावान अधिकारी है जो अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं मेयर ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उनको पदोन्नति मिली है और वह जिस विभाग में जा रहे हैं उसे विभाग के साथ उनका नाता भविष्य में भी जुड़ा रहेगा क्योंकि वह जिस क्षेत्र से विधायक बनकर आए हैं वह क्षेत्र मूलतः ग्रामीण क्षेत्र है इसलिए पंचायत के साथ उनका नाता बना रहेगा उनको पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से सुभाजित बसु ने यहां पर अपने कार्य कुशलता के छाप छोड़ी है वहां पर भी वह वैसा ही कुछ करेंगे वही शुभोजीत बसु ने कहा कि इस जिले में विभिन्न पदों पर वह पिछले करीब 7 वर्षों से हैं यह जिला और विशेष कर आसनसोल शहर उन्हें बहुत प्यार है यहां पर बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई है उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम में सेक्रेटरी के पद पर काम करना उन्हें काफी अच्छा लगा और यहां से उन्होंने काफी कुछ सीखा और यहां के काफी सुखद अनुभव लेकर वह जा रहे हैं

