Maa Kaali Poster Controversy : सांसद महुआ मैत्र के बयान से तृणमूल ने झाड़ा पल्ला
सांसद के खिलाफभाजपा ने शिकायत, सांसद ने टीएमसी को अनफॉलो किया बंगाल मिरर, कोलकाता : (Maa Kaali Poster Controversy ) मां काली के विवादित पोस्टर को लेकर शुरू हुए राजनीतिक विवाद के बीच टीएमसी सांसद महुआ मैत्र के विवादित बयान से तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने पल्ला झाड़ लिया है। वहीं भाजपा ने महुआ मैत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 56 शिकायत दर्ज कराई है। वहीं महुआ मैत्र ने ट्वीट किया है कि मैं काली की भक्त हूं, भाजपा से डरनेवाली नहीं। वहीं टीएमसी सांसद महुआ मैत्र ने टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि ममता बनर्जी को फॉलो कर रही है। वहीं इस विवाद के बीच तृणमूल ने आधिकारिक बयान जारी कर विवाद को थामने की कोशिश की है। तृणमूल ने बुधवार
Read More