बर्नपुर में गरीबों को पहुंचाई सहायता
बंगाल मिरर, बर्नपुरः लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों को खाने पीने में परेशानी ना हो इसके लिए आसनसोल के सांसद का केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर अनाज आधी सहायता प्रदान कर रहे हैं भाजपा नेत्री सुधा देवी के नेतृत्व में बर्नपुर के वार्ड संख्या 77 के नरसिंह बांध इलाके के गरीब परिवारों को सहायता दी गई
उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो के निर्देश पर पूरे लोकसभा क्षेत्र में उनके कार्यकर्ता गरीबों की मदद कर रहे हैं यहां लोगों को पैकेट में चावल दाल आलू आदि दिया जा रहा है ताकि इससे गरीब परिवार अपना पेट भर सके उन्होंने कहा कि इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का भी ख्याल रखा जा रहा है सारे खाद्य सामग्री कपड़े से निर्मित थैले में दिए जा रहे हैं