व्यवसायियों को लाइसेंस, टैक्स में 50 पर्सेंट छूट देने की मांग

बंगाल मिरर आसनसोलः आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से पूर्व सचिव शंभूनाथ झा ने आसनसोल के मेयर को एक पत्र दिया की Covid 19 के लाक डाउन के कारण हमारे व्यवसाईयों की परिस्थिति अच्छी नही है एवं लाक डाउन खुलने के बाद उनके सामने बहुत सारी समस्याएं आने वाली है ।

इसके वावजूद हमारे व्यवसायी वर्ग सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। अतः आपसे अनुरोध करते हैं कि हमलोगों के होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाईसेंस फी मे 50% की छुट देने की कृपा करें ।

riju advt

 साथ ही मुख्यमंत्री को मेल किया की GST के साथ सारी सरकारी टैक्स मे छुट देने की कृपा करें ।

advt.