ASANSOL-BURNPUR

कारवां ने वार्ड 55 में आयोजित किया ईद मिलन समारोह

बंगाल मिरर आसनसोल, राहुल तिवारी: 

कारवां की ओर से गुरुवार को वार्ड 55 के कुमारपुर इलाके में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर पूर्व मेयर परिषद सदस्य रवि उल इस्लाम पार्षद कल्याण दास गुप्ता तृणमूल नेता जावेद इकबाल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी यहां लोगों के बीच सेवई वितरण भी किया गया

riju advt