RANIGANJ-JAMURIAराजनीति

अस्वस्थ पूर्व सीपीएम विधायक से मिलने पहुंचे टीएमसी जिलाध्यक्ष

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज। राजनीतिक मतभेद को भुलाकर आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी रानीगंज से माकपा के भूतपूर्व विधायक हराधन झा के अस्वस्थता की सूचना पाकर उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर शनिवार को पहुंचे। उन्होंने रानीगंज पंचायत समिति सभापति बिनोद नोनिया तथा पार्षद कंचन तिवारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह उनका हालचाल लेकर जायेंगे। इसके साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर जानकारी दें, वह हर संभव मदद करेंगे। पूर्व विधायक हराधन झा ने कहा कि जितेन्द्र तिवारी एवं उनके साथ आये लोगों को देखकर मैं बेहद खुश हूं, उनके आने से मेरी बीमारी 25 फीसदी  एसे ही ठीक हो गयी।

उन्होंने कहा कि जितेन्द्र तिवारी ने विकास पर काफी ध्यान दिया है, वह जीवन में और तरक्की करें।  मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि 2006 मे दीदी ने मुझे जब रानीगंज से उम्मीदवार बनाया था, तो मैं हराधन झा के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था, उस समय मैंने कहा था कि यह मेरे चाचा हैं, मैं काका के विरुद्ध कुछ नहीं कहूंगा, कल उनके अस्वस्थता की सूचना मिली, जिसके बाद यहां के नेतृत्व को साथ लेकर उनसे मिलने आया। हमलोग उनके स्वस्थता एवं दीर्घायु की कामना करते हैं। उनकी लड़ाई बेकार नहीं जायेगी। वह असल में वामपंथी हैं, इस तरह के वामपंथी विचारधारा के नेता समाज में विरल है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हो जायें। इस दौरान तृणमूल नेता अभय उपाध्याय, सीपीएम पार्षद आरिज जलीस आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *