बंगाल के कोरोना संक्रमित विधायक की मौत
बंगाल मिरर, कोलकाता, 17 अगस्त:-
राज्य के और एक विधायक की मौत कोरोना संक्रमित होने से हो गयी। 77 साल उम्र के समरेश दास पूर्व मेदिनीपुर के एगरा के विधायक थे ।
उनका निधन कोलकाता के आमरी अस्पताल में हो गया । कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उन्हें 16 जुलाई को पूर्व मेदिनीपुर में, बाद में बेलेघाटा आईडी में उन्हें भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ने से उन्हें आमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह करीब 4:00 बजे आमरी अस्पताल में उनकी मौत हो गई । उनके निधन से पूर्व मेदिनीपुर के साथ पूरे राज्य के तृणमूल कार्यकर्ता समर्थकों में शोक का माहौल है