ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज वेलफेयर सोसायटी की ओर से 300 लोगों में मास्क वितरण किया गया


बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज — आसनसोल नगर निगम के एमआईसी स्वास्थ्य दिब्येंदु भगत के आग्रह पर रानीगंज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अमृत-कुंज आश्रम,रानीगंज एनएसबी रोड पर आने जाने वाले लगभग 300 राहगीरों में मास्क वितरित किए गये. इस कार्य में श्री भगत ने अशोक सिंह सहित अपने स्वास्थ्य विभाग के कुछ व्यक्तियों के साथ सक्रिय हिस्सा लिया. रानीगंज वेलफेयर सोसाइटी से अध्यक्ष रुक्मिणी खेतान, सचिव मिलन मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र खेतान, डॉ फिरोज, शिबू गनेरीवाला, शिक्षक फिरदौस, आश्रम सचिव मुरली बुचासिया और अन्य सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मौके पर एमआईसी दीबेंदु भगत और अन्य सदस्यों को फूल देकर सम्मानित किया गया.साथ ही साथ इस दौरान दिबेंदू भगत ने एक प्रेरणादायक और उत्साहजनक भाषण दिया. इस दौरान बस, टोटो,बाइक,कार चालक के अलावा राहगीरों ने मास्क ग्रहण किये. साथ ही साथ इस मौके पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने,सैनिटाइजर का उपयोग करने इत्यादि के विषय में जागरूक किया गया. ततपश्चात दोपहर को संस्था के सदस्यों द्वारा कॉलेज पाड़ा में मौजूद ज्ञान भारती स्कूल के पास मनसा मंदिर में मास्क वितरण किए गये

Leave a Reply