ASANSOLASANSOL-BURNPUR

अंध विरोध समाज के लिए खतरनाक, 55 लाख से पाइप लाइन के कार्य का मेयर ने किया शिलान्यास

कालीपहाडी में शिलान्यास करते मेयर जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल नगरनिगम के कालीपहाड़ी के विभिन्न अंचल में 55 लाख से होनेवाले पाइपलाइन के कार्य का शिलान्यास मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शनिवार को किया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस अंचल के लोगों की 40 साल से मांग थी कि घर-घर पानी पहुंचे। यहां पहले पीएचई से जलापूर्ति की जाती थी, जो पर्याप्त नहीं थी। बीते नगरनिगम चुनाव में इस अंचल की जनता से वादा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आशीर्वाद से यहां के पानी की समस्या का समाधान होगा। आपलोगों के सहयोग और प्यार से ही मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से यह कार्य हो रहा है। आपलोगों का प्यार और स्नेह इसी तरह बना रहे। जो हमारे अपने हैं, उनको भी बधाई जो अपने नहीं बन पाये हैं, उनको भी बधाई। यह काम सभी के लिए है। यहां से सभी को पानी मिलेगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था मेें विरोधियों की रचनात्मक भूमिका होनी चाहिए। विरोधियों का अधिकार है कि हमारी गलतियों को जनता के सामने लाये, अंध विरोध समाज के लिए खतरनाक है। इस दौरान पार्षद सुकुल हेम्ब्रम, टीएमसी नेता अनूप चट्टराज, संजय सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply