ASANSOL

कोरोना से मुक्ति के लिए 11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप हवन के साथ संपन्न

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल। कल्ला बायपास स्थित विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के निवास स्थान परिसर में चल रहे 11 दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय जाप का समापन शुक्रवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। आसनसोल के विशिष्ट पुरोहित निरंजन पंडित सहित ग्यारह पुरोहितों ने सवा लाख महामृत्युंजय जाप का पाठ ग्यारह दिनों में संपन्न किया।

हवन करते समाजसेवी कृष्णा प्रसाद

इस मौके पर मुख्य यजमान समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वैश्विक सुख-शांति एवं पूरे विश्व से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जाप किया गया। उन्होंने महामृत्युंजय भगवान शिव से प्रार्थना की कि शिल्पांचल से भी कोरोना महामारी की समाप्ति हो, सभी के घरों में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। महामृत्युंजय जाप की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में भोग खिलाया गया। मौके पर परिवार के सदस्यों के साथ कुछ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply