KULTI-BARAKARराजनीति

सभी को मिलेगा उचित सम्मान ः बिमान

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकरः आने वाला विधानसभा चुनाव माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (MAMATA BANERJEE) द्वरा पश्चिम बंगालके की गई विकाश और जनता की प्रेम और संगठन के बल पर विधानसभा चुनाव तृणमूल कॉग्रेश(TMC) जीतेगी उक्त बाते कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉग्रेश अध्यक्ष बिमान आचार्य ने पहली बार प्रेस को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूरे कुल्टी बिधान सभा इलाके में पुराने और नए युवाओ को पार्टी में और शामिल किया जाएगा । उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इलकेजो भी विकास कार्य अधूरा है। वह सभी पार्षदो और नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के सहयोग से पूरा किया जाएगा उन्होंने आम जन्ता से अनुरोध किया किसी भी समस्या को हल करने के लिए उनसे सीधा संपर्क करे उन्होंने यह भी कहा सीघ्र ही इलाके में बूथ कमिटी को और मजबूत किया जायेगा और सीघ्र ही कुल्टी ब्लॉक कमिट का गठन किया जाएगा ।

सभी को मिलेगा उचित सम्मान ः बिमान

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह पार्षद अभिजीत आचार्य ने कहा उन्होंने कहा कि तृणमूल कॉग्रेस एक जाति को लेकर राजनीतिक नही करती और नाही धर्म के नाम पर ,उन्होंने कहा सभी धर्म के लोगो को लेकर चलती है उनके लिए सभी बराबर है इस के अलावे जो लोगभी टीएमसी से रूसट या नाराज थे उन्हें पार्टी में संम्मान के साथ वापस लाया जाएगा जिसका उधारनआज अयाज कादरी और मुहम्द अमजद अंसारी पिछले कई वर्सो से पार्टी में रहते हुए भी सक्रिय नही थे बिमान आचार्य के नेतृत्व में पुनः योगदान देने के लिए राजी होगये । इस अवसर पर वार्ड 100 के पार्षद रंजीता शर्मा,के के एस सी के केंद्रीय समिति के सदस्य रत्न मसी के अलावा मुहम्द आयात ,पार्टी के सक्रिय युवा नेता चन्दन आचार्य उपस्थित थे इस अवसर अध्यक्ष ने सभी लोगो को शुभकामनाये दी ।

Leave a Reply