TMC के धाकड़ नेता कोरोना पाजिटिव
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : TMC के धाकड़ नेता कोरोना पाजिटिव कोरोना ने राज्य के पांचवें मंत्री को अपने चपेट में ले लिया है। पश्चिम बंगाल के धाकड़ नेता अब कोरोना संक्रमित हो गये है।
मिदनापुर के दिग्गज टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। वह राज्य के परिवहन मंत्री हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने से समर्थक एवं शुभचिंतक चिंतित हो गये हैं।
फिलहाल वह घर पर ही आइसोलेट हैं। उन्होंने अपील किया है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आये हैं, वह लोग भी अपनी कोरोना जांच करा लें। कोरोना संकट के दौरान वह लोगों की सेवा के लिए काफी सक्रिय रहे।
गौरतलब है कि इसके पहले राज्य के कई मंत्री कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। वहीं दो विधायकों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।