ASANSOL

कोरोना को हराकर मेयर पहली बार शामिल हुए सार्वजनिक आयोजन में

उषाग्राम दुर्गा मंदिर में लायंस क्लब का रक्तदान शिविर
कोरोना को हराकर मेयर पहली बार शामिल हुए सार्वजनिक आयोजन में

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना को हराने के बाद मेयर जितेंद्र तिवारी पहली बार रविवार को सार्वजनिक आयोजन में शामिल हुए। उषाग्राम दुर्गा मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया। उषाग्राम दुर्गामंदिर प्रांगण में महावीर स्थान समिति उषाग्राम दुर्गामंदिर कमेटी की ओर से एवं लायंस क्लब ऑफ ग्रेटर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया था। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी उन्होंने किया।

इसके पूर्व जितेंद्र तिवारी, बोरो चेयरमैन मानस दास, पार्षद विश्वरूप रायचौधरी उर्फ बच्चू रायचौधरी, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन सायन्तन मुखर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, लायंस क्लब ऑफ ग्रेटर के सदस्यों एव पत्रकारों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। 

उन्होंने महावीर स्थान समिति के सचिव अजय सिंह सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर 50 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर महावीर स्थान समिति उषाग्राम दुर्गामंदिर कमेटी के सचिव अजय सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र मेहता, राजेन्द्र पांडेय, प्रवीण मुगराई, एएन सुक्ला, देवनाथ गिरी, शशि तिवारी, अमित वर्मा, चिंटू सिंह, आनंद वर्णवाल, बबलू सिंह, उदय सिंह, विनय सिंह, लायंस क्लब ऑफ ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ. जय शंकर साहा, अम्बिका मुखर्जी, सुरेश वर्णवाल, दिलीप साहा, जीतू सिंह, विश्वजीत दास सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply