ASANSOLFoodLatestNews

Asansol सब्जी बाजार बंद रहा

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : शुक्रवार को आसनसोल (Asansol) के सब्जी बाजार शोक स्वरूप बंद रहा। सब्जी बाजार के थोक व्यवसायी और आसनसोल महावीर स्थान मंदिर के वरिष्ठ कार्यकर्ता बच्चू गुप्ता का निधन बीते सोमवार को  हो गया था। वह आसनसोल सब्जी बाजार एसोसिएशन से भी जुड़े थे।
उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक स्वरूप शुक्रवार को आसनसोल का सब्जी मंडी बंद रखा गया। वहीं एसोसिएशन की ओर से बच्चू गुप्ता के साथ ही कपड़ा व्यवसाई पिंटू साव की भी श्रद्धांजलि सभा भी बाजार में ही आयोजित की गयी। यहां नंदु पाल, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मनीष भगत सुरेश साव, तरुण भगत, मो. शाहिद, विजय वर्णवाल, रामजी मोदी, गुड्डू सलामत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

तस्वीर ः राहुल तिवारी

सब्जी बाजार बंद रहने से एक ओर जहां रोजाना कमाने-खानेवाले सब्जी विक्रेता परेशान रहे। वहीं जिनलोगों को जानकारी नहीं थी कि सब्जी बाजार बंद रहेगा वह भी बाजार में आकर निराश हुए। सब्जी बाजार बंद रहने के कारण लाखों रुपये का कारोबार भी प्रभावित हुआ

Leave a Reply